Apr 5, 2024
HIGHLIGHTS
- खजुराहो से सपा को बड़ा झटका
- समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द
LS election - मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन रद्द हो गया है। बता दें कि खजुराहो में मीरा के समाने बीजेपी एमपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मैदान में थे।
कारण आया सामने -
हमारे स्वराज संवादाता की जानकारी के अनुसार डाक्यूमेंट्स में कई स्थान पर हस्ताक्षर न होने के चलते और जानकारी के मुताबिक साथ ही मतदाता सूची में नाम को लेकर वोटर लिस्ट की प्रमाणित कॉपी भी अटैच नहीं थी। पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन निरस्त किया नामांकन...
मीरा यादव कौन हैं ?
मीरा यादव निवाड़ी की पूर्व MLA हैं। उनके पति दीप नारायण सिंह यादव भी MP में सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके हैं। वह 2007 से 2017 तक यूपी के झांसी जिले की गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।
सपा ने दिया था टिकट -
पहले सपा ने मनोज यादव को उम्मीदवार बनाया था लेकिन 2 दिन के अंदर ही सपा ने मनोज यादव की जगह पूर्व MLA मीरा दीपक यादव को टिकट दे दिया था
नामांकन रद्द होने से क्या पड़ेगा प्रभाव -
नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने नामांकन निरस्त कर दिया है । लेकिन अब खजुराहो में सिर्फ BJP प्रत्याशी वीडी शर्मा ही अकेले रह गए उनके सामने कोई भी प्रत्याशी नहीं बचा है । आपको बता दें की 'INDIA गठबंधन के चलते कॉंग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी थी।