Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र: किसानों को MSP की गारंटी, महिलाओं को 1 लाख प्रति वर्ष, मनरेगा न्यूनतम मजदूरी 400

image

Apr 5, 2024

Swaraj news - देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने आज 5 अप्रैल 2024 को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यह घोषणापत्र कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में तैयार किया गया है. इसमें 5 न्याय और 25 गारंटी शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को न्याय पत्र के नाम से मेनिफेस्टो (चुनावी घोषणापत्र) जारी किया, इस दौरान राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे. कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में 25 गारंटी दी है. कांग्रेस के मुताबिक, पार्टी के पांच न्यायाधीशों - 'शेयरधारक न्याय', 'किसान न्याय', 'महिला न्याय', 'श्रम न्याय' और 'युवा न्याय' को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किया गया है।पार्टी ने कहा है कि, अगर वह सत्ता में आती है, तो पार्टी "जातियों और उप-जातियों और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों की पहचान करने के लिए" देशव्यापी जाति जनगणना कराएगी। कांग्रेस ने कहा कि आंकड़ों के आधार पर वह उन जातियों के लिए एजेंडे को मजबूत करेगी, जिन्हें सकारात्मक कार्रवाई की जरूरत है. कांग्रेस जातीय आबादी की गणना करेगी और आरक्षण पर लगी 50 फीसदी की सीमा को हटाएगी...

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और संरक्षण करेगी। मौलाना आज़ाद छात्रवृत्ति फिर से लागू की जाएगी। अल्पसंख्यकों को आसान ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। कांग्रेस सबसे पहले युवाओं के लिए स्थाई नौकरी की व्यवस्था करेगी। 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाएगा.

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी निजता के अधिकार का उल्लंघन करने वाले हर कानून को खत्म कर देगी. कांग्रेस एक देश एक चुनाव के विचार के खिलाफ है. कांग्रेस मानहानि के अपराध को अपराध बनाएगी। कांग्रेस एसएसपी की गारंटी देगी. ये किसानों की बड़ी मांग है. श्रम न्याय मनरेगा के तहत भी न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये होगी...

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस गरीब परिवारों की महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के नाम पर सालाना 1,00,000 रुपये देगी. संसद में महिला आरक्षण तुरंत लागू करेंगे. कांग्रेस पार्टी 2025 से महिलाओं के लिए आधी सरकारी नौकरियां यानी 50 फीसदी आरक्षण आरक्षित करेगी....

Report By:
Author
Ankit tiwari