Loading...
अभी-अभी:

विदिशा: 7 दिनों में 14 कलाकारों ने नोटों से सजाया हनुमान दरबार

image

Apr 23, 2024

विदिशा: 7 दिनों में 14 कलाकारों ने नोटों से सजाया हनुमान दरबार

 हनुमान जयंती के इस खास मौके पर विदिशा के मंदिर को अनोखे अंदाज में सजाया गया है जहां आमतौर पर मंदिरों को फूलों और लाइट्स से सजाया जाता है, वहीं रंगई(विदिशा) के दादाजी हनुमान मंदिर के दरबार को नोटों से सजाया गया है, जिसके लिए लाखों रुपयों का इस्तेमाल किया गया है,

लाखों रुपयों से सजा दादाजी का दरबार  

बेतवा नदी किनारे स्थित रंगई के दादाजी हनुमान मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है, यही कारण हैं की हनुमान जयंती के इस मौके पर मंदिर को अनोखे अंदाज में सजाया गया, भगवान हनुमानजी की प्रतिमा के पूरे गर्भगृह को भारतीय करंसी से अभ्दुत रुप से तैयार किया गया, जिसमें 7 लाख 151 रुपए के भारतीय नोट का उपयोग किया गया, इसे 14 कलाकारों ने 7 दिनों में तैयार किया, मंदिर की सजावट के लिए 500, 200, 100, 50, 20 और 10 के नोटों का इस्तेमाल किया, गर्भगृह के साथ ही हनुमानजी की मूर्ती को भी नोटों की माला पहनाई गई, इतना ही नहीं मंदिर की सजावट के लिए 13.50 क्विंटल गुलाब, चंपा और चमेली के फूलों का प्रयोग किया गया

लाखों श्रध्दालुओं के आने का अनुमान

मंदिर समिति का कहना है कि हनुमान जयंती पर मंदिर में हर बार लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, अनुमान हैं कि इस बार भी एक से डेढ़ लाख लोग आएंगे. वहीं यह भी बताया गया हैं की मंदिर की सजावट की तैयारी पिछले 14 दिनों से चल रही थी।  

Report By:
Author
Swaraj