Sep 4, 2020
नई दिल्ली। लोकप्रिय मोबाइल गेम PUBG भारत में बैन हो गया है। जिसको लेकर इंडियन गेमर्स नाराज हैं। लेकिन अब इन गेमर्स के लिए खुशखबरी है। अक्षय कुमार PUBG गेम का तोड़ लेकर आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर एक्शन गेम FAU-G को पेश किया है। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।
https://twitter.com/akshaykumar/status/1301832896185954304
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है, 'पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम FAU-G पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है. मनोरंजन के अलावा प्लेयर्स इसके जरिये सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जान सकेंगे. इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा.'