Mar 3, 2019
विनोद शर्मा : ग्वालियर के एक हजार बिस्तर के अस्पताल पर सिसायत थमने का नाम नही ले रही है। ताजा विवाद अस्पताल के भूमिपूजन को लेकर शुरू हो गया है, जो 5 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों होने जा रहा है। जिसको लेकर अब बीजेपी के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री और मौजूदा सांसद अनूप मिश्रा मैदान में है। वो कह रहे है वह किसी भी कीमत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस अस्पताल का भूमिपूजन नही करने देगें। क्योंकि ये प्रोजेक्ट तत्कालीन बीजेपी सरकार का था। जिसका शिलान्यास 2009 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किया था। लेकिन कुछ विवादों के कारण तय समय में काम पूरा नही हो सका था। लेकिन 2018 में उस काम को गति मिल गयी थी। साथ ही अस्पताल के निर्माण की नींव भी पड़नी शुरू हो गयी थी। लेकिन एनवक्त पर प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आ गयी है। वो बीजेपी सरकार के कामों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है जिसे वे पूरा नही होने देगें।
आपको बता दें कि ग्वालियर में एक हजार बेड के अस्पताल का भूमिपूजन 5 मार्च को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। भूमिपूजन की औपचारिकता पॉटरीज की जमीन पर होगी, जबकि कार्यक्रम भगवत सहाय सभागार में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे, जबकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ भी इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। लेकिन अब जब बीजेपी ने विरोध करने का एलान कर दिया है, तो ऐसे में देखना होगा कि अस्पताल का भूमिपूजन विवादों में होता है, या फिर शांतिपूर्ण तरीके से।








