Mar 3, 2019
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के भाई अम्मार का एक कथित ऑडियो सामने आया है जिसमें उसने माना है कि जैश के ठिकानों पर इंडियन एयरफोर्स ने हमला किया था। इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने इंडियन एयरफोर्स की कार्रवाई में किसी तरह के नुकसान की खबर को नकार दिया था।
यह ऑडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है, जिसमें मौलाना अम्मार ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स की एयर स्ट्राइक में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों के तबाह होने की बात कह रहा है।
यह ऑडियो पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने ट्वीटर पर शेयर किया है।ऑडियो के अनुसार, अम्मार ने माना कि भारत ने किसी एजेंसी की बिल्डिंग पर बम नहीं मारे या किसी एजेंसी के मुख्यालय पर हमला नहीं किया बल्कि भारत ने उस स्थान को निशाना बनाया है,जहां जैश के लोग आकर मीटिंग करते थे।