Dec 7, 2021
सुनील वर्मा । ग्वालियर में पुलिस वालों की वर्दी का रौब देखने को मिल रहा हैं। बता दें कि, दो युवकों की पुलिस ने बेवजह पिटाई कर दी, साथ ही उनकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ली।
पुलिसकर्मियों ने की युवकों के साथ मारपीट
दरअसल, पुलिसकर्मी बाइक लेकर रॉंग साइड से से आ रहे थे और उन्होंने युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट भी की। वहीं युवकों ने पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया।
आक्रोशित युवकों ने दिया धरना
आक्रोशित युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर एल आई सी तिराहा मोती महल पर चक्का जाम कर दिया। पीड़ित युवक चौपाटी पर दुकान चलाते हैं। पीड़ित युवकों ने कहा कि जब हम धरने पर बैठने लगे तो फिर पुलिस ने हमारे साथ मारपीट की। टीआई ने भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उधर धरने की सूचना पर पुलिस फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और चक्का जाम खुलवाया और दोनों पक्षों को पड़ाव थाने ले गए।