Dec 7, 2021
विनोद शर्मा : दो दोस्तों नेे मिलकर एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि, दो दोस्तों ने मिलकर महिला को पहले नौकरी के झांसे में लिया, फिर उसे फ्लैट पर बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म
घटना 18 नवंबर की बताई जा रही है। महिला मुरार थाना क्षेत्र में रहती है और विवाहित है। उसे कृष्णा शर्मा बहला-फुसलाकर अपने दोस्त के फ्लैट गुलमोहर सिटी पर लाया था। यहां दोनों ने इस युवती को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी उसके बाद युवती बेसुध हो गई । फिर दोनों दोस्तों ने युवती को अपना शिकार बना लिया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
युवती बदनामी के डर से किसी को ये बात बताना नहीं चाहती थी। लेकिन बाद में उसने आरोपियों को उनके किए की सजा दिलाने की ठान ली और विश्वविद्यालय थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया है और दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।