Feb 12, 2017
ग्वालियर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूस के आरोप में पकड़े गये आरोपी का असली नाम जितेंद्र जाटव है। यह आरोपी ग्वालियर के जनकगंज से हिरासत में लिया गया था। आरोपी जितेंद्र टाटा डोकोमो कंपनी में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता था। आईएसआई के जासूस में कुछ दिन पहले ही भोपाल एटीएस ने गिरफ्तार किया था।दरअसल, आईएसआई जासूस के आरोप में गिरफ्तार जितेन्द्र दो दिन तक अपने घर नहीं गया। परेशान परिजन ने घर ना आने पर जनकगंज में आरोपी के गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। बाद में परिजन को जब पता लगा तो उन्होंने आरोपी जितेंद्र को बेकसूर बताया है।पत्नि कृष्णा जाटव ने बताया कि 7 फरवरी की शाम वक्त जितेंद्र को किसी ने फोन कर बुलाया उसके बाद से वो नहीं लौटा। जब दो दिन तक जितेंद्र घर नहीं लौटा, तब परिजन डोकोमो के आॅफिस पहुंचे और जितेंद्र के बारे में पूछताछ की। लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। जिसके बाद 9 फरवरी को परिजन ने जनकगंज पुलिस थाने में जितेंद्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई। कंपनी के दफ्तर में सख्त रवैया अपनाकर पूछताछ की तो वहां के लोगों ने बताया कि जितेंद्र को भाेपाल से आई एटीएस की टीम पकड़कर ले गई है। जितेंद्र के परिजन का कहना है कि वह बेगुनाह है वहीं पिता गंगाराम का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी तो उसका बेटा बेकसूर निकलेगा और जांच के बाद गुनहगार निकले तो उसे जो सजा मिले वो मंजूर होगी।








