Feb 12, 2017
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुंगेली जिले के ग्राम सरगांव का दौरा कर, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही सरगांव के हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम सरगांव में क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 31 करोड़ 24 लाख रूपए के 19 निर्माण की सौगात देंगे। इनमें से 26 करोड़ 67 लाख रूपए के पूर्ण हो चुके 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और चार करोड़ 57 लाख रूपए के 10 नए स्वीकृत निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों सम्पन्न होगा। इस मौके पर सीएम 83 लाख 39 हजार रूपए की लागत से निर्मित प्रतीक्षा बस स्टैण्ड का भी लोकार्पण करेंगे।
41 लाख 41 हजार रूपए की लागत से निर्मित उन्मुक्त खेल मैदान, 23 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत से निर्मित सरगांव-पथरिया 20 किलोमीटर नई सड़क भी लोकार्पित करेंगे। मुख्यमंत्री सरगांव के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी द्वारा ग्राम धरदेई और भटगांव में बनाए जाने वाले 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत उपकेन्द्रों का भी भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इनमें से प्रत्येक का निर्माण एक करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। डॉ. सिंह इस मौके पर विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत लगभग 12 हजार परिवारों को तीन करोड़ 30 लाख रूपए की अनुदान सामग्री और चेक आदि का वितरण करेंगे। इनमें से सात हजार परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा एक हजार हितग्राहियों को उनके खेतों के मिट्टी परीक्षण के बाद भूमि-स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएंगे। डॉ. रमन सिंह वहां मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण ले रहे 215 युवाओं को प्रमाण पत्र और यूनिफार्म भी देंगे।
डॉ. सिंह इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 500 गरीब परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी देंगे। कार्यक्रम की श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के भवन निर्माण श्रमिकों के संचालित मुख्यमंत्री सायकिल सहायता योजना के तहत 200 श्रमिकों को निःशुल्क सायकिल भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री कृषि विभाग की विभिन्न योजना के तहत किसानों को विभिन्न फसलों के उन्नत बीज और कृषि उपकरण भी देंगे। मुख्यमंत्री वहां जिला स्तरीय 'सियान जतन अभियान' का शुभारंभ, सरकारी योजनाओं पर आधारित गीतों की सी.डी. का विमोचन और राज्य महिला आयोग द्वारा राज्य में शुरू किए जा रहे 'महिला चौपाल अभियान' का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ सरगांव के कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।








