Jan 20, 2022
भोपाल । कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। इसी बीच संगठन को मजबूती देने के लिए बीजेपी बूथ स्तर तक अपनी फौज उतारने की तैयारी कर रही है। बीजेपी 20 जनवरी से बूथ विस्तारक योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत 10 दिन में 65 हजार बूथों तक संगठन को मजबूत करना है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी प्रदेश के पदाधिकारी भी 10 दिन के बूथ विस्तारक के रूप में बूथों पर प्रवास कर निर्धारित किए गए कार्य को सम्पन्न करेंगे। यह सभी इस दौरान 100 घंटे तक अपना योगदान देंगे।