Loading...
अभी-अभी:

आखिर Social Media Users पर क्यों भड़कीं भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ?

Jan 20, 2022

उत्तर प्रदेश। यूपी के चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी ने भी अब बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

बता दें कि, बदायूं सांसद संघमित्रा ने बीजेपी ज्वॉइन करने वाली अपर्णा बिष्ट यादव को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चचेरी बहन बताया है। वहीं संघमित्रा मौर्य ने बुधवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''संस्कार शब्द अच्छा है लेकिन संस्कार है किसके अंदर? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत।