Oct 17, 2024
Delhi : देश के कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है. शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरे भी अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर की है. अब जैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीरों को साझा किया वैसे ही प्रदेश में भी कई बातें शुरु हो गई है. मध्यप्रदेश की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इनमें से एक सीट बुधनी भी है. बुधनी वहीं सीट है जहां से शिवराज सिंह चौहान विधायक बनते आये है. लोकसभा चुनावों में विदिशा के सांसद बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही ये सीट खाली है. अब 13 नवंबर को यहां पर चुनाव होना है. बताया जा रहा है की बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी प्रबल दावेदारों में है. अब चुनाव को बहुत कम वक्त बचा है . ऐसे में शिवराज सिंह चौहान की परिवार सहित प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है. हालांकि शिवराज सिंह चौहान ने खुद ही बताया है की परिवार सहित मुलाकात क्यों हुई है.
क्यो खास है ये मुलाकात ?
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है की हमने प्रधानमंत्री जी को दोनो बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया है और उनसे आशिर्वाद लिया है.