Loading...
अभी-अभी:

बाबा महाकाल के Ujjain में बन रही है Destination Wedding Site , मिलेंगी इतनी सुविधाएं , पर्यटन को भी मिलेगा बड़ावा

image

Jun 3, 2024

 उज्जैन , जाना जाता है राजाधिराज बाबा महाकाल के मंदिर की वजह से. उज्जैन को लेकर कहा जाता है की यहां हर कदम पर एक मंदिर देखने को मिल ही जाता है. इस कारण से यहां पर्यटको का हुजूम भी बना रहता है. खास तौर पर महाकाल लोक के निर्माण के बाद यहां पर लोगो का आना और भी ज्यादा बड़ा है.

 अब जो ताजा खबर मिल रही है उसके अनुसार उज्जैन में डेस्टिनेशन वेडिंग साइट को तैयार किया जा रहा है. बताया ऐसा गया है की जून के बाद इस प्लान को रुप दे दिया जाएगा. ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश का उज्जैन एक शानदार डेस्टिनेंशन वेडिंग साइट बनकर उभरेगा.  

 

चिंतामण मंदिर के आस-पास बनेगी डेस्टिनेंशन वेडिंग साइट

उज्जैन में चिंतामण गणेश मंदिर बहुत प्रसिध्द है. यहां पर पहले से ही शादियां होती आ रही है. यहां जो लोग शादी के इरादे से आते थे उन्हे भारी बंदोबस्त करना पड़ता था जिस वजह से अब प्रशासन और सरकार ने यहां पर एक वेडिंग साइट बनाने का तय किया है. चिंतामण गणेश मंदिर क्षेत्र के पास में बन रहे इस वेडिंग डेस्टिनेशन से शहर को नई पहचान मिलेगी. दर्शन को लेकर तो यहां पर लोग आते ही थे , अब शादी को लेकर भी यहां लोगो का आना-जाना बड़ जाएगा.

 

यह सुविधाएं मिलेंगी

इस पूरे प्रोजेक्ट में बगीचा , जिससे शादी के दौरान खूबसूरती बड़े और लोगो के ठहरने के लिए भवनों के निर्माण के साथ-साथ रसोई घर , पार्किग के लिए जगह और डोम का निर्माण भी कराया जाएगा.

Report By:
Devashish Upadhyay.