Apr 4, 2024
LOKSABHA ELECTION 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने निरुपम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि नेता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पिछले कई दिनों से वह लगातार पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे.
काफी समय से पार्टी के विरोध में दे रहे थे बयान
बता दें कि पिछले कई दिनों से कांग्रेस और संजय निरुपम के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. खासकर उद्धव ठाकरे द्वारा मुंबई पश्चिम सीट पर अमोल कीर्तिकर को टिकट दिए जाने के बाद से संजय कांग्रेस से नाराज थे और लगातार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे थे. इसके साथ ही नेता लगातार अमोल पर भी हमलावर थे. तभी से माना जा रहा था कि या तो निरुपम कांग्रेस छोड़ सकते हैं या फिर कांग्रेस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकती है. बुधवार दोपहर को कांग्रेस ने निरुपम को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर इस बात का संकेत दे दिया.
कांग्रेस को स्टेशनरी नष्ट नहीं करनी चाहिए-संजय निरुपम
कांग्रेस ने संजय निरुपम को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. संजय निरुपम को यह भी डर है कि पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है. इसलिए बुधवार दोपहर जब उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया, तो निरुपम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस से स्टेशनरी पर खर्च न करने को कहा।
संजय निरुपम ने बदला एक्स बायो
कांग्रेस से निकाले जाने के बाद संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बायो बदल दिया और अपनी कवर फोटो भी हटा दी. इसके अलावा एक नई प्रोफाइल पिक्चर भी अपलोड की गई. बता दें इससे पहले संजय निरुपम राहुल गांधी के कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो में उनके साथ नजर आ रहे थे.