Loading...
अभी-अभी:

चमोली त्रासदी: सीएम धामी ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात की

image

Jul 20, 2023

चमोली त्रासदी: सीएम धामी ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज चमोली पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच सीएम धामी ने त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की. परिजनों से मुलाकात के दौरान सीएम धामी भावुक भी हो गए. परिजन रो-रोकर अपनों को खोने का गम बयां कर रहे थे।

वहीं मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना दी. सीएम पुष्कर सिंह धामी हाथ जोड़कर परिजनों को सांत्वना देते नजर आए.

सीएम धामी गोपेश्वर अस्पताल भी पहुंचे. उन्होंने मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

मरीजों से मिलने के बाद सीएम धामी ने मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने शवों पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करंट से हुई लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये देने का निर्देश दिया है.

बुधवार को चमोली में बड़ी त्रासदी हुई। नमामि गंगे परियोजना स्थल पर करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 11 लोग झुलस गए. जिनमें से छह को एम्स ऋषिकेश और पांच को गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया।