Jul 20, 2023
मणिपुर में हुई हैवानियत पर भड़के ये बॉलीवुड सेलेब्स, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग
मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का एक वीडियो कल वायरल हो गया। इस खौफनाक घटना के वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस बर्बर घटना से गुस्साए लोग सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, ऋचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई क्रूरता पर दुख व्यक्त करते हुए और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हैरान हूं और इस घटना से बहुत निराश भी हूं। मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में सोचेगा भी नहीं.
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रही क्रूरता पर गुस्सा जाहिर किया है. वीडियो को लेकर ऋचा चड्ढा ने अपने पोस्ट में इसे शर्मनाक, भयावह और अनुचित बताया. उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हुए कहा, ''मणिपुर के इस वीडियो से मैं स्तब्ध और स्तब्ध हूं और तथ्य यह है कि यह मई में हुआ और कोई कार्रवाई नहीं की गई, सत्ता के नशे में चूर जोकरों के लिए शर्म की बात है।'' मीडिया तलवे चाट रहा है, सेलेब्रिटी चुप हैं। प्रिय भारतवासियों, हम यहां कब आये?
मणिपुर में इंफाल घाटी में केंद्रित मैतेई बहुसंख्यकों और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच 3 मई से जातीय झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. ऐसे में दो महिलाओं के नग्न होकर परेड करने के वीडियो ने लोगों को नाराज कर दिया है. लोगों को उम्मीद थी कि उनके पसंदीदा कलाकार और खिलाड़ी इस संकट पर बोलेंगे।








