Jun 2, 2021
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गांवों में भी मौतों का आंकड़ा तेजी से बड़ा था। जिसके चलते केंद्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में हुई मौतों को लेकर नई रणनीति तैयार की है। डेटा पोर्टल पर ही अब इसकी व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही राज्यों को पोर्टल पर ही गांव का डेटा अलग से देने के लिए कहा गया है।
इसको लेकर ज़िले की आबादी को रूरल, सेमी अर्बन, ट्राइबल में बांटकर डाटा साझा करने के निर्देश जारी किया गया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य की ही होगी।
सरकार की इस नई रणनीति से यह कोशिश की गई है कि ग्रामीण, अर्ध शहरी और ट्राइबल (आदिवासी) इलाकों के मामलों की तस्वीर साफ हो। वहीं डेटा कलेक्शन के इस नई नीति के ज़रिए टेस्टिंग, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर रणनीति बनाने में सहूलियत होगी।








