Jun 14, 2021
गुजरात में अगले साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग पार्टियां राज्य के बहुसंख्यक पाटीदार समाज को अपने पाले में लाने की तैयारियों में जुट गई हैं। रविवार को कागवड के खोडलधाम में पाटीदार समाज के प्रमुखों की बैठक भी हुई, जिसमें कहा गया है कि अगला मुख्यमंत्री पाटीदार होना चाहिए।
इसे लेकर आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हो गई है और यह भी जानकारी मिल रही है कि 'आप' पाटीदारों को अपने पक्ष में लाने के लिए हार्दिक पटेल को अपना चेहरा बनाने की तैयारी में है। ऐसे में हार्दिक पटेल का कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल होना कोई हैरानी की बात नहीं होगी।