Apr 6, 2024
NCERT BOOKS: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों में ताजा संशोधन के तहत अयोध्या में बाबरी मस्जिद, गुजरात दंगों में मुस्लिमों की हत्या, हिंदुत्व और मणिपुर के भारत में विलय से जुड़े संदर्भ हटा दिए गए हैं। ये बदलाव 11वीं, 12वीं के राजनीति शास्त्र की पुस्तकों में किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ये बदलाव रूटीन अपडेट का हिस्सा है और नए पाठ्यक्रम की रूपरेखा (एनसीएफ) के तहत नई किताबों के विकास से इसका कोई संबंध नहीं है
एनसीईआरटी की पाठ्यक्रम मसौदा समिति द्वारा तैयार परिवर्तनों का विवरण देने वाले एक दस्तावेज के अनुसार, राम जन्मभूमि आंदोलन के संदर्भों को बदल दिया गया है। वहीं, 11वीं की किताब में धर्मनिरपेक्षता पर अध्याय 8 में गोधरा दंगों के संदर्भ को बदला गया है। इसमें पहले था- 'गुजरात में 2002 में गोधरा दंगों के बाद एक हजार से ज्यादा, अधिकतर मुस्लिम, मारे गए थे।' इसे बदलकर अब '2002 में गुजरात में गोधरा के बाद हुए दंगों के दौरान 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे' किया है।