Apr 6, 2024
MP NEWS: मध्यप्रदेश में 'इंडिया' गठबंधन के तहत सपा को मिली इकलौती लोकसभा सीट खजुराहो से उम्मीदवार मीरा यादव का पर्चा निरस्त हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने इसके दो कारण बताए। पहला- तीन पन्नों के फॉर्म में सिर्फ दो जगह साइन करने थे, उम्मीदवार ने बीच के पेज में हस्ताक्षर किए और आखिरी पेज पर नहीं हैं। दूसरा- निवाड़ी की रहने वाली मीरा यादव ने 2023 के विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट लगा दी, जबकि उन्हें सर्टिफाइड और नई वोटर लिस्ट लगानी थी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि बाकी उम्मीदवार 4 से 5 सेट में नामांकन फॉर्म भर रहे हैं, लेकिन सपा उम्मीदवार ने एक ही सेट दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक दिन पहले मीरा यादव से कहा भी था कि एक जगह पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। मीरा यादव यह कहकर चली गईं कि बाहर मीडिया से बात करके लौटती हूं। वे नहीं लौटी। आयोग ने यह भी कहा कि हर उम्मीदवार को फॉर्म भरते समय लगने वाले दस्तावेजों की लिस्ट दी जाती है। सपा उम्मीदवार को भी दी गई थी। इधर, नामांकन निरस्त होने से भाजपा के लिए चुनावी मैदान साफ हो गया है। हालांकि, मीरा के पति दीप नारायण दावा कर रहे हैं कि 15 उम्मीदवार और हैं, कांग्रेस से चर्चा करके किसी एक को समर्थन दे दिया जाएगा। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी पर आरोप लगाया है कि अनपढ़ उम्मीदवार है तो उसके फॉर्म में दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारी की है। उन्होंने कोई मदद नहीं की।
वोटर लिस्ट के लिए 2 अप्रैल को आवेदन दिया। तीन अप्रैल को भी वोटर लिस्ट नहीं मिली तो जो उपलब्ध था, उसे लगाया। यदि जिला निर्वाचन अधिकारी यह बात 4 अप्रैल को बता देते तो हम उसे पूरा करते। सर्टिफाइड वोटर लिस्ट नहीं है, यह कहकर पर्चा निरस्त कर दिया गया। मीरा यादव का कहना है कि वे अब इस मामले को अदालत ले जाएंगी।