Jul 20, 2023
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए घुटनों तक पानी में उतरे रणदीप हुडा, फैंस बोले- भाई आपने दिल जीत लिया
पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई शहरों और गांवों की हालत बेहद खराब है. दिल्ली भी बाढ़ की चपेट से नहीं बच पाई. लेकिन ऐसे मुश्किल वक्त में कई लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा खुद बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए। फिलहाल, रणदीप ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा पोस्ट शेयर किया है. जहां वह घुटनों तक पानी में उतरकर लोगों की मदद करते नजर आए।
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुडा खालसा सहारा ग्रुप में शामिल हो गए। जो इस वक्त हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो रणदीप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वह भारी सामान के साथ घुटनों तक पानी में उतरा। दूध के पैकेट से लेकर खाने-पीने का सामान तक वह लोगों के बीच बांटते नजर आए.
इस नेक काम को देखकर फैन्स रणदीप हुडा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। फैंस ने एक्टर की खूब सराहना की. उनके इस कदम की सराहना करते हुए उनके प्रशंसकों ने लिखा, 'एक झा तो दिल है रणदीप भाई। आप कितनी बार जीतेंगे? वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें रियल हीरो बताया.








