Loading...
अभी-अभी:

कूटनीतिक दबाव के चलते पाकिस्तान सरकार ने इन आतंकवादी संगठनों पर लगाया बैन

image

Mar 6, 2019

मुंबई आतंकी हमले के 10 वर्ष बाद आखिरकार पाकिस्तान सरकार ने वैश्विक दबाव के कारण हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची के आधार पर यह आदेश जारी किया है। इससे पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने हाफिज के आतंकी संगठनों को निगरानी सूचि में डाल दिया था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए यूनाइटेड नेशन्स सेक्योरिटी काउंसिल (फ्रीजिंग एण्ड सीजर) आदेश, 2019 के अनुसार पाकिस्तान सरकार अब आतंकी संगठनों की संपत्तियां जब्त करगी। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में CPRF के काफिले पर हुए फिदायीन आतंकी हमले के बाद पेरिस में फाइनेंशियल एक्शन टास्स फोर्स (FATF) की बैठक (18 फरवरी से 22 फरवरी) में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी कि वो आतंकी फंडिंग पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार्यवाही करे। पाकिस्तान सरकार ने 21 फरवरी को आतंक के आका हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फालाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर बैन लगाने का ऐलान किया था।