Loading...
अभी-अभी:

RIL AGM 2021: सऊदी अरामको के चेयरमैन RIL बोर्ड में हो सकते हैं शामिल, आज हो सकता है ऐलान

image

Jun 23, 2021

24 जून को देश की सबसे मूल्यवान कंपनी और मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 44वीं वार्षिक आम बैठक है (AGM 2021) है। बैठक में दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के साथ डील पर एलान हो सकता है।

और भी हो सकते हैं बड़े ऐलान

इस AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं जिसमें जियो-गूगल के 4G या 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जा सकता है। इसके साथ कंपनी कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी पेश कर सकती है जिसमें जियो लैपटॉप आदि शामिल हैं।

इस दौरान कंपनी अपने पहले 5जी स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है। एजीएम से पहले बीएसई पर रिलायंस का शेयर मामूली गिरावट पर खुला। इसकी शुरुआत 2214.80 के स्तर पर हुई। 

पिछले साल वार्षिक आम बैठक में शामिल हुए थे तीन लाख लोग

ब्रोकरेज एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'रिलायंस की वार्षिक आम बैठक एतिहासिक रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित करती रही है। पूर्व में इस बैठक में जब बैठक आमने सामने होती थी तो इसमें 3,000 तक शेयरधारक शामिल हुए हैं। वहीं महामारी के दौरान पिछले वर्ष आभासी तरीके से हुई बैठक में दुनिया के 42 देशों के 468 शहरों के तीन लाख लोग इसमें शामिल हुए थे।'