Oct 13, 2016
धार। जिले के ग्राम देदला में मंगलवार की रात दो समुदायों में दशहरा रैली के दौरान विवाद हो गया। इसमें छह लोगों को गंभीर चोटे आई है। दरअसल, विजयादशमी के दिन गाँव में विजय जुलूस निकाला जा रहा था, जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर दो समुदायों के लोग एक दूसरे के सामने आ गए और देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। मुख्यालय के नजदीक ग्राम देदला में दो समुदायों के लोग रहते है। विजयादशमी के दिन एक वर्ग के लोगों के द्वारा विजय जुलूस निकाला जा रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस पर पथराव किया गया। जिसके बाद दो समुदायों के लोग एक दूसरे के सामने आ गए। जिसके बाद धार थाना कोतवाली की मदद से पुलिस ने मौर्चा को नियंत्रण में कर लिया है। वहीं एक वर्ग के लोगों के द्वारा सीएसपी को ज्ञापन देकर मांग की गयी है कि जिन लोगों के विरुद्ध शिकायत की गयी है उनको गिरफ्तार किया जाए अन्यथा तनाव की स्थिति निर्मित होने पर प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। 12 अक्टूबर की रात आठ बजे देदला गाँव में कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा के एक मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया गया और लोगों के घरो पर पथराव किया गया। देदला में स्थिति तनावपूर्ण होने पर धार सीएसपी , एसडीएम और थाना कोतवाली टीआई विशेष बल के साथ मौके पर पहुंचे और पेट्रोलिंग की गयी और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की गयी। वहीं चेकिंग के दौरान एक स्कोर्पियो गाडी से पुलिस को धारदार हथियार भी मिले है। पुलिस की पेट्रोलिंग देर रात तक चलती रही बहरहाल, पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया है की अब कितने लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।