Dec 14, 2022
भोपाल. क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी पिस्टल दिखाकर लोगों से अड़ीबाजी करता था और उस पर करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज है। पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिमसें में वह पिस्टल दिखाकर डांस कर रहा था। क्राइम ब्रांच के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की जीन्स जैकेट, क्रीम कलर का पेन्ट पहने है जिसके पास पिस्टल है जो किसी गंभीर वारदात करने की फिराक में मैकेनिक मार्केट छोला मरघट के पास खड़ा है। सूचना पर हरकत में आई क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर चुके है।
उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम फुरकान उर्फ शेरू पिता लाल मियां (45) गली नंबर-1, राजगढ़ कालोनी गौतम नगर बताया। क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी पिस्टल दिखाकर लोगों से अड़ीबाजी करता था और उस पर अभी तक आधा दर्जन अपराध दर्ज किए जा चुके है।
नाम बदल कर छात्रा का शोषण, मामला दर्ज
भोपाल. फैसल से शान पंडित बनकर स्कूली छात्रा से दुष्कर्म और दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत छात्रा ने अजाक थाना पुलिस को दी ?थी। अजाक पुलिस ने बलात्कार, दैहिक शोषण, जाति से अपमानित करते संबंध बनाए। समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 19 साल की पीड़िता कोलार इलाके में रहती है। वर्ष 2019 में वह 11 वी कक्षा में निजी स्कूल में पढ़ रही थी। स्कूल के बाहर आरोपी शान पंडित उर्फ फैसल का आना-जाना था। यही उसने पीड़िता से शान पंडित बनकर मुलाकात की। पीड़िता से दोस्ती करने के बाद आरोपी ने पीड़िता से मोबाइल पर बातचीत शुरू कर दी।
मोबाइल पर बातचीत होने के कारण दोनों में दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2019 के अंतिम महीने आरोपी ने उसे एक होटल में लेकर पहुंचा था और वहां उससे विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसने कॉलेज में एडमिशन लिया था। आरोपी उसे कॉलेज के पास अक्सर घुमाने का कहकर अपने साथ ले जाता था और उसके साथ दुष्कर्म समेत अप्राकृतिक कृत्य करता था। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी कॉलेज की फीस भी खर्च कर दी और वह परीक्षा नहीं दे सकी।








