Loading...
अभी-अभी:

गर्मियों में निकलते हैं चेहरे पर दाने और फुंसी तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

image

Mar 30, 2023

गर्मियों में सिर्फ ऑयली स्किन वालों को ही नहीं बल्कि ड्राई स्किन वालों को भी चेहरे पर दाने और फुंसी होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं होता। हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे हमारी त्वचा पर दाने या फुंसी होने लगते हैं।

गर्मियों में चेहरे पर दाने और फुंसी की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती हैं। इस मौसम में सिर्फ ऑयली स्किन वालों को ही नहीं बल्कि ड्राई स्किन वालों को भी यह समस्या होने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे हमारी त्वचा पर दाने या फुंसी होने लगते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि चेहरे पर दाने, फुंसी और पिंपल्स की समस्या से बचने के लिए किन गलतियों से 'बचना चाहिए है लेकिन कोई फायदा नहीं होता।

ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक हम ऑयली स्किन वालों को अपने तकिए का कवर हर दो-चार दिन या हफ्ते भर में बदलना चाहिए। दरअसल सोने के दौरान हमारा चेहरा कई बार तकिए से टकराता है जिससे इस पर जमा गंदगी हमारी त्वचा पर चिपक सकती है। इससे चेहरे पर दाने फुंसी होने लगते हैं। ज्यादातर लोग रात में तेल लगा कर सो जाते हैं। लेकिन इससे आपको चेहरे पर दाने फुंसी हो सकते हैं।

इसलिए बेहतर होगा कि रात में तेल लगाकर ना सोएं। चेहरे पर दाना फुंसी सी से बचने के लिए हेयर वाश करने दो या 3 घंटे पहले तेल लगाएं। अगर आप भी अपना चेहरा धोने के लिए साबुन इस्तेमाल करते हैं तो इस आदत को आज ही छोड़ दीजिए। इससे आपकी स्किन बेजान हो सकती है और चेहरे पर पिंपल की समस्या भी हो सकती है।

इसके अलावा बार-बार फेस वॉश बदलने से भी चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं।  हमारे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ पसीने के जरिए बाहर निकलते हैं। लेकिन अगर आपके चेहरे पर हमेशा पसीना बना रहता है तो इससे गंदगी चेहरे पर चिपक जाती है। इससे चेहरे पर पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और हमारी स्किन सांस नहीं ले पाती है। पिंपल्स की समस्या से बचने के लिए चेहरे पर आने वाले पसीने को टिश्यू पेपर या साफ रुमाल की मदद से पोंछते रहें। गर्मियों में चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। इसलिए आपकी स्किन को रिलैक्स रखने में मदद मिलेगी और चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल भी आसानी से साफ हो जाएगा।