Loading...
अभी-अभी:

भारत के खिलाफ बयान देने के लिए जाने जाते रहे मालदीव राष्ट्रपति आर्थिक मदद की उम्मीद लिए भारत दौरे पर पहुंचे

image

Oct 7, 2024

नई दिल्ली :  मालदीव के राष्ट्रपति हाल ही में भारत के दौरे पर आये हैं.  भारत आने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हमें भरोसा है कि अगर मालदीव पर कोई आर्थिक संकट आएगा तो भारत उसकी मदद करेगा. जेनिता मुइज्जू अब तक भारत विरोधी बयान देने के लिए जाने जाते है. ऐसी खबरें हैं कि मुइज्जू मदद की उम्मीद में भारत आए हैं क्योंकि मालदीव इस समय आर्थिक संकट में है. 

मुइज्जू इस साल लगातार दूसरी बार भारत आए हैं. अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति का विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वागत किया.  पांच दिवसीय दौरे के दौरान मुइज्जू भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. यह उनकी भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. इससे पहले वह जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भी दिल्ली आये थे. इस बार उनके मुंबई और बेंगलुरु जाने की भी संभावना है. मुइज्जू के साथ उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी भारत पहुंचीं. 

अपने दौरे से पहले मुइज्जू ने भारत की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि भारत मालदीव के विकास में शामिल बड़े मित्र देशों में से एक है. मालदीव के सामने जो भी चुनौतियां होंगी, भारत निश्चित रूप से हमारी मदद करेगा.' ठीक एक साल पहले मुइज्जू ने मालदीव के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काया था. उनकी सरकार के मंत्रियों ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की. जबकि खुद मुइज़ो ने भी चुनाव प्रचार में भारत विरोधी रुख अपनाकर चीन को खुश करने की कोशिश की थी. अब जब वह भारत दौरे पर आए हैं तो वो भारत की तारीफें कर रहे हैं. मुइज्जू और उनके मंत्रियों की वजह से दोनों देशों के बीच विवाद भी हो चुका है.

मीडिया से बातचीत के दौरान मुइज्जू ने कहा कि दोनों देशों के बीच किसी भी विवाद को हम बातचीत के जरिए सुलझा लेंगे. पिछले महीने ही वैश्विक एजेंसी मूडीज ने मालदीव की क्रेडिट रेटिंग घटा दी थी. मालदीव इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है .इस स्थिति के बीच भारत आए मुइज्जू को भारत से मदद की उम्मीद है. भारत आने के बाद मुइज्जू ने सबसे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर शेयर की और कहा कि मुइज्जू और मोदी की मुलाकात से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे.

Report By:
Devashish Upadhyay.