Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में NIA ने 23 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, पिछले साल बीजापुर में शहीद हुए थे 22 जवान

image

Dec 23, 2022

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला 3 अप्रैल, 2021 को बीजापुर के तर्रेम इलाके के टेकलगुडियाम गांव के पास हुआ था। इस हमले में 35 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

NIA ने 5 जून को दर्ज की FIR

इस हमले के बाद तारेम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए ने इस साल 5 जून को मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नक्सलियों ने आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी। उसने भाकपा माओवादियों के सशस्त्र सहयोगियों के साथ बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) और स्वचालित हथियारों से सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी और राज्य पुलिस के कर्मियों पर हमला किया था।

टीसीओसी का हिस्सा था हमला

अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का भी अपहरण कर लिया और उनके हथियार लूट लिए। जांच में यह भी पता चला कि पुलिस पार्टी और सुरक्षाकर्मियों पर हमला माओवादियों के टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) का हिस्सा था। जांच के दौरान वरिष्ठ नक्सली नेताओं की भूमिका भी सामने आई है।