Jun 24, 2022
ग्रेटर नोएडा यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 6 भूखंडों की नीलामी के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण को 140.97 करोड रुपए की नीलामी मैं मिले हैं प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर 32 और 33 में 6 भूखंड नीलाम किए गए थे इसमें 7 हजार 10 हजार 12 हजार और 20 हजार वर्ग के 6 वर्ग मीटर के भूखण्डों की नीलामी की गई थी इन छह भूखंडों में लगभग 90 हजार स्क्वायर मीटर की जमीन आती थी यमुना विकास क्षेत्र में आने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के चलते यमुना विकास प्राधिकरण को इन छह भूखंडों से बड़ा मुनाफा हुआ है
ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण में 6 औद्योगिक भूखंडों की नीलामी हुई है इसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का असर साफतौर पर देखने को मिला है इन 6 भूखंडों का आरक्षित मूल्य 71,48 करोड था इसके साक्ष्य प्राधिकरण को 140,97 करोड रुपए प्राधिकरण को मिले हैं प्राधिकरण को नीलामी से 97% धनराशि मिली है सबसे महंगा भूखंड 12000 वर्ग मीटर का बिका इसका आरक्षित मूल्य 9,95 करोड़ था जबकि यह 29,05 करोड़ रुपए का बिका है यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि लेफ़्टओवर स्कीम के तहत औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली थी यह भूखंड सेक्टर 32 व 33 में आते हैं सेक्टर 33 में 70,50 वर्ग मीटर 10000 वर्ग मीटर 12000 वर्ग मीटर में एक एक भूखंड थे जबकि सेक्टर 32 में 20000 वर्ग मीटर के तीन भूखंड थे इनके लिए 80 आवेदक यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि पहली बार नीलामी के जरिए भूखंड आवंटित किए गए जिसके चलते यमुना विकास प्राधिकरण को बड़ा मुनाफा हुआ है यह आपको बताते चलें कि 6 भूखंडों की नीलामी के लिए 93 लोगों के द्वारा आवेदन किया गया था जिनमें से 80 लोगों को ही डॉक्यूमेंट समय पर प्रस्तुत करने के चलते 80 लोगों को नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसके चलते यमुना विकास प्राधिकरण को 140,97 करोड रुपए मिले हैं प्राधिकरण के अधिकारियों का मानना है कि यमुना विकास प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है इसके साथ ही जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी आने से यहां की जमीनों की कीमत भी बढ़ गई है जिसके चलते इन भूखंडों से यमुना विकास प्राधिकरण को मुनाफा हुआ है