Sep 5, 2020
कटनी। पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाले डुंडी रेलवे स्टेशन के नजदीक एक चट्टान को तोड़ने के लिए किए गए ब्लास्ट की वजह से रेलवे ट्रैक की OHE बिजली लाइन को काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से दो घंटे तक जबलपुर और कटनी के बीच रेल यातायात बाधित था।
शुक्रवार की दोपहर को हुई इस घटना की वजह से जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने इस हादसे का निरीक्षण किया था। हालांकि इस हादसे की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई थी और ना ही रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा था। सिर्फ विद्युत लाइन कुछ जगह से टूट गई थी इसे तुरंत दुरुस्त किया गया और उसके बाद से रेल यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
पश्चिम मध्य रेल जोन की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि यह काम रेलवे के द्वारा ही एक निजी कंपनी से कराया जा रहा था और अनुमति के आधार पर ही चट्टानों को तोड़ा जा रहा था लेकिन कुछ बड़े पत्थर रेलवे और विद्युत लाइन पर आकर गिरे जिस वजह से विद्युत लाइन को नुकसान हुआ है। इस मामले की जांच की जा रही है और आगे इस तरह की कोई और दुर्घटना ना हो इसके लिए निजी कंपनी को हिदायत दे दी गई है।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में माल चढ़ाने के लिए नए प्लेटफार्म का विस्तारीकरण किया जा रहा है और इसके लिए इन चट्टानों को हटाना जरूरी है इसलिए यह ब्लास्ट किया गया था। फिलहाल अब इस काम में पूरी सावधानी बरती जा रही है।