Dec 1, 2025
“घूमने निकले थे…” – चाइनीज मांझे ने तीन दोस्तों पर बरपाया कहर, एक की मौत
इंदौर। मकर संक्रांति दूर है, लेकिन मौत का मांझा अभी भी सड़कों पर लहरा रहा है। रविवार को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के राला मंडल इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 16 साल के नाबालिग छात्र गुलशन की जान चली गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुई दिल दहला देने वाली घटना
ओमेक्स सिटी में रहने वाला गुलशन अपने भाई और दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने निकला था। वापसी के दौरान अचानक उसका गला तेज धार वाले चाइनीज मांझे से रगड़ गया। मांझा इतना तेज था कि गला एक झटके में गहरा कट गया और खून की तेज धार बहने लगी। मौके पर मौजूद लोग तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो दोस्त भी हुए घायल
गुलशन के साथ बाइक पर बैठे उसके दोनों दोस्त भी मांझे की चपेट में आए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाई अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रतिबंध के बावजूद बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा
मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझे पर सालों से बैन है। हर साल मकर संक्रांति से पहले बड़े पैमाने पर छापे मारकर हजारों किलो मांझा जब्त किया जाता है। लेकिन त्योहार खत्म होते ही यह खतरनाक धागा फिर चोरी-छिपे बिकने लगता है। सवाल यही है कि आखिर कब तक निर्दोष जिंदगियां इस मौत के धागे की भेंट चढ़ती रहेंगी?







