Dec 1, 2025
सात फेरे से पहले टूट गए सारे रिश्ते – दहेज पूरा नहीं तो शादी नहीं’, बारात लेकर भागा दुल्हा
लोकेश चौरसियासंवाददाता छतरपुर । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब दूल्हा पक्ष ने शादी की रस्में चलते-चलते अचानक अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी। दुल्हन पक्ष के इनकार करते ही बारातियों ने बिना शादी किए वापसी का रास्ता पकड़ लिया। दुल्हन के माता-पिता सहित पूरा परिवार रो पड़ा, वहीं गुस्साए रिश्तेदारों ने सड़क जाम कर दिया।
नौगांव रोड के मैरिज गार्डन में हुआ हंगामा
घटना रविवार देर रात नौगांव रोड स्थित एक बड़े मैरिज हाउस की है। टीकमगढ़ जिले की पलेरा तहसील के हिनौता गांव की लड़की की शादी छतरपुर शहर के डेयरी रोड क्षेत्र के लड़के से तय हुई थी। बारात आई, जयमाला की रस्म चल रही थी कि अचानक दूल्हा पक्ष ने दहेज में और नकदी व सामान की मांग शुरू कर दी।
दुल्हन पक्ष ने ठुकराई मांग, टूटी शादी
लड़की वालों ने साफ इनकार कर दिया कि पहले से जो तया हुआ था, उससे ज्यादा देना मुमकिन नहीं है। बस फिर क्या था, दूल्हा पक्ष नाराज हो गया और पूरी बारात समेत बिना शादी किए लौट गया। मैरिज गार्डन में खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। दुल्हन की मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सड़क पर उतरा गुस्सा, लगा लंबा जाम
शादी टूटने से आहत और गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने नौगांव चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
थाने पहुंचा दुल्हन पक्ष, दर्ज होगी FIR
अब दुल्हन पक्ष ओरछा रोड थाने में दहेज उत्पीड़न और शादी तोड़ने की लिखित शिकायत दर्ज करा रहा है। परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला एक बार फिर दहेज जैसी कुप्रथा की जड़ों को उजागर करता है जो आज भी कई रिश्तों को तोड़ रही है।








