Loading...
अभी-अभी:

Bollywood: फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुईं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा

image

Dec 11, 2022

नुसरत भरुचा अभी अपनी हॉरर फिल्म छोरी 2' की शूटिंग में बिजी है। फिल्म का निर्देशन विशाल पुरिया कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बीच नुसरत चोटिल हो गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कटना और चोट का निशान लगता शुरू हो गया है। 'छोरी 2'' बता दें कि नुसरत एक बार फिर फिल्म में साथी के किरदार में दिखाई देगी।

उनके साथ सोहा अली खान भी नजर आने वाली है। फिल्म का निर्देशन विशाल पुरिया कर रहे हैं। इसके पहले भाग को भी उन्होंने ही बनाया था निर्माण टी-सीरीज, क्रिस्टी और एटिया एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि छोरी 26 नवंबर को 2021 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी। इसे हॉलीवुड फिल्म 'ग्राम' का रीमेक भी कहा गया। वर्कफ्रंट को बात करें तो नुसरत जल्द ही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'सेल्फी' में नजर आएगा। इसके अवाला उनके पास पाइपलाइन में 'अकेली' भी है, इस फिल्म में भी नुसरत सोलो लीड रोल में हैं।

सूमो पहलवान हेतल दवे की बायोपिक में नजर आएंगी श्रीयम भगनानी

देश की पहली और इकलौती महिला सूमो पहलवान हेतल दवे के जीवन पर बायोपिक बनने जा रही है। इसकी शूटिंग भी तकरीबन पूरी हो चुकी है और इसका आखिरी शेड्यूल जापान में शूट किया जा रहा है। सेलिब्रिटी ट्रेनर रशीद ने शूट और ट्रेनिंग को कुछ बीटीएस तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस बायोपिक का नाम 'सूमो दीदी' होगा। इसके लिए श्रीराम भगनानी को साइन किया गया है।

एक्ट्रेस इसके लिए खूब जमकर मेहनत भी कर रही हैं। साहिल रशीद से ट्रेनिंग लेने के साथ ही उन्होंने एक सूमो पहलवान को किरदार में खुद को ढालने के लिए अपना वजन भी काफी बढ़ा लिया है। जयंत रोहतगी इस का निर्देशन कर रहे हैं। इसमें श्रीयम के अलावा नीतेश पांडे, चैतन्य शर्मा और राघव धीर भी नजर आने वाले है। बता दें कि हेतल दवे देश की पहली और एकमात्र प्रोफेशनल महिला रेसलर हैं। साल 2008 में उन्होंने लिम्का बुक रिकॉर्ड भी बनाया था। इसके साथ ही वह पोलैंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट भी भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। श्रीयम इससे पहले नागेश कपूर की 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' और 'बागी 2' में नजर आ चुकी हैं।