Loading...
अभी-अभी:

कानपुर के बाद अब अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखे गए सीमेंट के ब्लॉक

image

Sep 10, 2024

Ajmer Goods Train Derailment Conspiracy: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान में भी ट्रेन पटरी से उतरने की साजिश सामने आई है। अजमेर के सरथाणा में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के दो ब्लॉक रखकर मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई. हालांकि इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इससे पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश रची गई थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार (8 सितंबर) देर रात अज्ञात लोगों ने राजस्थान के अजमेर के मांगलियावास इलाके से गुजरने वाले डीएफसीसी ट्रैक पर करीब 70 किलो वजनी सीमेंट ब्लॉक रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की. सौभाग्य से ट्रेन सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए बिना किसी बड़े हादसे के आगे निकल गई।

एक रेलवे कर्मचारी ने दर्ज कराई  शिकायत 

इस मामले में डीएफसीसी कर्मचारी रवि और विश्वजीत ने मांगलियावास थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दोनों कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि 8 सितंबर की रात करीब 10.30 बजे रेलवे ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक पड़े हुए थे। इसके अलावा कुछ दूरी पर एक और ब्लॉक टूटा हुआ मिला.' पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.

कानपुर में भी की गई थी साजिश

इससे पहले रविवार देर शाम को भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन के पास बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रैक पर भरा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर लेकर चली गई। इसी बीच तेज धमाका सुनकर पायलट ने ट्रेन रोक दी. हालाँकि, कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध बैग भी मिला. इसमें माचिस और विस्फोटक रखे हुए थे. घटना के बाद ट्रेन करीब 25 मिनट तक वहीं रुकी रही. इसके बाद यह आगे बढ़ी और फिर बिल्हौर स्टेशन पर रुकी। इस मामले में पुलिस ने विस्फोट होने की बात से इनकार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीना ने कहा, 'कैमरे की फुटेज के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' 17 अगस्त की रात को कानपुर-झांसी रूट की साबरमती एक्सप्रेस (19168) के 22 डिब्बे इंजन समेत पटरी से उतर गये थे.

Report By:
Author
ASHI SHARMA