Dec 1, 2025
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू: SIR घोटाला और किसान संकट पर कांग्रेस का जोरदार हमला तय
मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार 1 दिसंबर से शुरू हो गया है। सिर्फ चार बैठकों वाला यह छोटा सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। कांग्रेस ने SIR अभियान में अनियमितताएं, किसान संकट, कानून-व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है। (62 शब्द)
सिर्फ 5 दिन का सत्र, विपक्ष नाराज
कांग्रेस ने सत्र की छोटी अवधि पर तीखा हमला बोला है। विपक्ष के नेता उमंग सिंगार ने कहा कि सरकार जानबूझकर सत्र छोटा रखकर जनता के मुद्दों से भाग रही है और विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
SIR और किसानों का मुद्दा गर्माएगा सदन
कांग्रेस ने सबसे बड़ा हमला विशेष गहन संशोधन (SIR) अभियान में कथित भ्रष्टाचार और उसमें हुई मौतों पर करने का फैसला किया है। इसके अलावा मक्का-सोयाबीन का उचित दाम न मिलना, स्मार्ट मीटर थोपना, दूषित कफ सिरप से बच्चों की मौत, दलित-आदिवासी अत्याचार और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दे भी जोर-शोर से उठाए जाएंगे।
1500 से ज्यादा सवाल, ध्यानाकर्षण की बौछार
सचिवालय को अब तक 751 तारांकित और 746 अतारांकित प्रश्न मिल चुके हैं। 194 ध्यानाकर्षण, 6 स्थगन प्रस्ताव और 52 शून्यकाल सूचनाएं भी दर्ज हो चुकी हैं। सदन में हर रोज मुद्दों की झड़ी लगना तय है।
दो अहम विधेयक भी पेश होंगे
सरकार इस सत्र में दो विधेयक ला रही है – एक नगर पालिका व नगर परिषद चुनाव से जुड़ा और दूसरा दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक। इन पर भी विपक्ष की नजर रहेगी।








