Loading...
अभी-अभी:

हिंसा से मक्सी में तनाव 28 सितंबर तक धारा 144 लागू, 4 जिलों का पुलिस बल तैनात

image

Sep 26, 2024

Shajapur Violence: बुधवार की रात शाजापुर जिले के मक्सी में हुई दो पक्षों के बीच बवाल से क्षेत्र में हंगामा हो गया। जिसके चलते प्रशासन ने क्षेत्र में 28 सितंबर तक धारा 144 लागू कर दी है, जिससे एक जगह पर भीड़ जमा करने पर रोक है। साथ ही स्कूल ,कॉलेज ,बाजार आदि भी बंद हैं।  लोगों की सुरक्षा के लिए 4 जिलों की पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी है।

दो समुदाय के बीच विवाद के बाद चली थी गोली

मक्सी में बुधवार की  रात दो समुदाय  के बीच झड़प हुई, जिसमें पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए। भीड़ ने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। इस घटना के बाद उज्जैन के कमिश्नर और आईजी ने घटनास्थल पर जा कर शाजापुर कलेक्टर और एसपी के साथ स्थिति का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज  देख कर और वायरल वीडियो की  जांच के आधार पर  आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए । इस हिंसा के दौरान गोली मरने से अमजद खान नाम के शख्स की मौत हो गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद आज अमजद का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

सोमवार रात 9 बजे समीर खान नाम के व्यक्ति ने थाने में FIR दर्ज कराई, जिसमें उसने अनीस खान और उसके परिवार के सदस्यों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने मारपीट के आरोपी अनीस और उसके साथियों पर केस दर्ज किया। अगले ही दिन दूसरे पक्ष ने एसपी ऑफिस में आवेदन देते हुए  पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था । इस घटना के बाद मक्सी में दो पक्षों  के बीच झड़प हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।

Report By:
Author
Swaraj