Dec 11, 2025
बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य शुभारंभ आज, सीएम साय करेंगे उद्घाटन, समापन में आएंगे गृह मंत्री शाह
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज से तीन दिवसीय बस्तर ओलंपिक 2025 का रंगारंभ हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस बार करीब 4 लाख खिलाड़ी और ग्रामीण युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जो पिछले साल के रिकॉर्ड को चार गुना पीछे छोड़ चुका है।
चार लाख युवा, चार लाख उम्मीदें
इस बार बस्तर ओलंपिक में लगभग चार लाख प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। पिछले वर्ष 1.65 लाख थे, इस साल भागीदारी 4 लाख के करीब पहुंच गई है। आदिवासी खेलों के साथ-साथ एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबाल जैसे खेलों में ग्रामीण युवा उत्साह दिखा रहे हैं।
उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर में भव्य समारोह में शामिल होकर बस्तर ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ करेंगे। सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति और विकास का संदेश दे रहा है।
समापन में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह
कार्यक्रम के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की पुष्टि हो गई है। पिछले साल भी शाह ने समापन किया था। इस बार भी उनका मार्गदर्शन बस्तर ओलंपिक को और खास बनाएगा।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आत्मसमर्पित नक्सली भी ले रहे हिस्सा
इस बार आत्मसमर्पण करने वाले सैकड़ों पूर्व नक्सलियों की टीम भी विभिन्न खेलों में भाग लेगी। सीएम साय ने कहा कि यह बस्तर ओलंपिक पुनर्वास नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने का सबसे बड़ा मंच साबित हो रहा है।







