Loading...
अभी-अभी:

आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में भारतीय वायुसेना के आर्मी एडवेंचर विंग के द्वारा चार माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से एक अभियान प्रारंभ किया

image

Dec 2, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में भारतीय वायुसेना के आर्मी एडवेंचर विंग के द्वारा चार माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से एक अभियान प्रारंभ किया गया है. कर्नल लक्ष्मीकांत यादव के नेतृत्व में 30 नवंबर से गया से चार माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी है. आर्मी एडवेंचर विंग शहर के देश के विभिन्न शहरों में रुकेंगे और 6 दिसंबर को बेंगलुरु में इस अभियान का समापन होगा.  तीस सदस्यीय आर्मी एडवेंचर विंग इस दौरान आम लोगों को भारतीय सेना के संबंध में जानकारी दे रहा है और साथ ही देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दे रहे है. जबलपुर पहुंचे चारों माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को भारतीय सेना के पोलो ग्राउंड में उतारा गया. इस दौरान आर्मी के वरिष्ठ अफसरों ने इस एडवेंचर विंग के सदस्यों का स्वागत किया और उनके इस बहादुरी से भरे अभियान की तारीफ की.. आर्मी एडवेंचर विंग के सदस्यों ने आम लोगों को इस अभियान के संबंध में जानकारी दी. यह चारों माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट विशेष ईंधन से चलते हैं और एक बार में लगभग  चार घंटे की हवाई यात्रा तय करते हैं.. बहुत छोटा  एयरक्राफ्ट होने की वजह से इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है... खासतौर पर जब तेज हवाएं चलती है तब इस माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है इसके बावजूद भी आर्मी एडवेंचर विंग के बहादुर सदस्यों के द्वारा लगभग  पांच हजार किलोमीटर की दूरी तय की जा रही है. इस टीम के सदस्य सड़क मार्ग से रसद और ईंधन लेकर अगले पड़ाव में पहले ही पहुंच जाते हैं जिससे एयरक्राफ्ट कि मेंटेनेंस और पायलट सदस्यों को पूरी मदद मिल जाती है. जबलपुर में एक दिन रुकने के बाद चारों माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं.