Loading...
अभी-अभी:

भोपाल गैस कांड की 38वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी में श्रद्धांजलि और सर्वधर्म सभा हुई.  

image

Dec 3, 2022

भोपाल गैस कांड की 38वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी में श्रद्धांजलि और सर्वधर्म सभा हुई.  CM शिवराज सिंह चौहान भी सभा में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की  उन्होंने कहा कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात भुलाए नहीं भूलती . मुख्यमंत्री ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान भी किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भोपाल गैस त्रासदी में प्राण गंवाने वाली दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं आज सभी धर्मगुरु ने प्रार्थना की है  सभी धर्म मानव कल्याण की कामना के साथ प्रेरित करते हैं कि हम दूसरों की पीड़ा दूर करने के लिए कार्य करें.  उन्होंने कहा- भोपाल गैस त्रासदी सबक है कि हम अपनी जरूरतों के अनुसार ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करें  प्रकृति से उतना ही लें, जितना आवश्यक है। यह धरती सबके लिए है। सबको जीने का हक है। जरूरत से ज्यादा प्रकृति का दोहन हमारे ही विनाश का कारण बन सकता है।