Jan 15, 2020
इरफान खान - रतलाम जिले के बाजना के बांसवाड़ा मार्ग पर गांव इमलीपाड़ा में मंगलवार रात्रि में दो मोटरसाइकिल टकराने से हादसा हो गया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों से जानकारी के मुताबिक गांव खेरवा कुंडल से सुनील अपनी पत्नी कलीबाई को मोटरसाइकिल से लेकर अपने गांव खेरवा कुंडल से झरनिया मेहमान जाने के लिए निकला था। इस बीच इमलीपाड़ा में असंतुलन होकर दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई। जिससे तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
आसपास ग्रामीणों के तुरंत 100 डायल कर दी सूचना
मोटरसाइकिल की टकराने की आवाज से आसपास के लोग भी दौड़ कर सड़क पर आ गए। सड़क के हिस्से पर युवक सुनील व उसकी पत्नी कालीबाई सड़क पर गिरी। साथ ही सड़क के दूसरे हिस्से पर संदीप मोटरसाइकिल सहित जा गिरा। आसपास ग्रामीणों के द्वारा घायलों को सड़क पर पड़ा देख पुलिस 100 डायल पर सूचना दी गई। सूचना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस 100 डायल वाहन पहुंचा। घायलों को वाहन में डालकर बाजना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों की स्थिति गंभीर होने से रतलाम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बाजना अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल सुनील व उसकी पत्नी कालीबाई, जाति बारिया निवासी खेरवा कुंडल, घायल संदीप पिता देवा जाति मईडा निवासी चरपोटा राजस्थान का बताया जा रहा है।