Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः संदिग्ध रूप से घुमते एक बंग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किय़ा गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया घुसपेठिया

image

Jan 15, 2020

प्रदीप गुप्ता - कबीरधाम जिले के पंडरिया में पुलिस ने संदिग्ध रूप से घुमते बंग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। विदेशी नागरिक की पहचान बंग्लादेश के खुर्शीद शेख के रूप में हुई है जो मुजफ्फरनगर थाना पार्वतीपुर जिला दिनाशपुर का रहनेवाला है। नवंबर 2019 में खुर्शीद शेख पश्चिमी बंगाल स्थिति भारत बंग्लादेश सीमा पार कर पहुंचा था। खुर्शीद के पास न तो वीजा है और न ही पासपोर्ट। पंडरिया पुलिस ने खुर्शीद के खिलाफ विदेशी विधेयक अधिनियम 1946 की धारा 14 का उल्लंघन मानते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी किस मकशद से यहां आया था, उसके साथ कौन-कौन शामिल है, इन सभी मामलों की जांच जारी हैं। 

नवंबर 2019 में पश्चिम बंगाल में भारत सीमा चोरी छुपे पहुंचा

जिले के पंडरिया में पुलिस शहर में अलग-अलग जगहों पर जांच कर रही थी। इसी दौरान स्टेट बैंक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया। शुरूआती पूछताछ में युवक गोलमोल जवाब देने लगा, जिससे उसे पकडकर थाने लाया गया। जहां पूछताछ की गई तो युवक बंग्लादेश का रहने वाला बताया। वह नवंबर 2019 में पश्चिम बंगाल में भारत सीमा चोरी छुपे घुसकर पहुंचा था। उसके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा। आरोपी खुर्शीद शेख भारत क्यों आया था, किसके साथ आया, यह अब तक नहीं बताया है, क्योंकि नवंबर माह से यहां पहुंचा बताया जा रहा है लेकिन इतने दिनों तक कहां था। वहीं कवर्धा जिले में ही सप्ताह भर से अलग-अलग जगहों में घूम रहा है। ऐसे में खुर्शीद का यहां आना पूरी तरह से संदेहास्पद है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूरी पूछताछ के बाद ही मामले में आगे कुछ बता पाने की बात कह रही है।