Loading...
अभी-अभी:

हरदाः तीन दिवसीय हरदा भुआणा उत्सव का आरंभ, एडवेंचर गेम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

image

Jan 15, 2020

संदेश पारे - जिले के ऐतिहासिक स्थल मकडाई के किले में तीन दिवसीय हरदा भुआणा उत्सव की शुरूआत कल हो गई। जिसके प्रारम्भ में कलेक्टर और एसपी ने ग्रामीण अंचल को बढ़ावा देते हुए मकडाई किले के गेट से कार्यक्रम स्थल बैलगाड़ी की सवारी की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेलकूद में एडवेंचर गेम के साथ-साथ रस्साकसी, कुर्सी दौड़ और भी कई प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। जिसमें लोकगीत व कालबेलिया डांस की प्रस्तुति की गई। मुख्य प्रस्तुति राजस्थान के लोकगीत गायक मामे खां की रही। उत्सव के बारे में अधिकारियों का कहना है कि हमने पूरी कोशिश की है कि जिले की जनता का जुड़ाव उत्सव से हो और सभी इसका आनन्द ले सकें। आमजन भी इस उत्सव को लेकर खुश नजर आए। उनके मुताबिक इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिये।

तवज्जो न दिये जाने से कांग्रेसी कलेक्टर से हुये नाराज

हरदा भुआणा उत्सव को लेकर सारा माहौल खुशनुमा था, किंतु कार्यक्रम की शुरूआत में ही कांग्रेसियों को तवज्जो न देने से वे लोग कलेक्टर से नाराज होकर कार्यक्रम स्थल से चुपचाप नदारद हो गए। कुछ समय बाद वापस लौटे कांग्रेसियो ने मंच के नीचे जमीन पर बैठकर कार्यक्रम देखा। पूर्व विधायक के मुताबिक इस कार्यक्रम में न तो मुख्यमंत्री कमलनाथ का और न ही प्रभारी मंत्री का फोटो लगा है। जबकि इस कार्यक्रम में सरकार का पैसा लग रहा है। उनके मुताबिक वे इस कार्यक्रम का नहीं बल्कि कलेक्टर का विरोध कर रहे और शांतिपूर्ण तरीके से जमीन पर बैठकर कार्यक्रम देखा। उधर कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने किसी का भी अपमान नहीं करने की बात कही है।