Jan 15, 2020
सुनील वर्मा - ग्वालियर में अवैध रूप से संचालित हो रहे पॉलिथीन के गोदाम पर नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे। वहीं गोदाम संचालक दोनों भाइयों ने कार्रवाई के दौरान हंगामा खड़ा कर पॉलीथीन से भरे गट्ठों को सड़क पर फेंककर चक्का जाम कर दिया और एक भाई ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वहीं नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया और हंगामा कर रहे एक भाई को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद जब्ती की कार्यवाही की गई।
अपने ऊपर मिट्टी के तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास
बता दें कि शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क की रामखिलाड़ी के नाम से पॉलीथीन का गोदाम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जिसकी सूचना निगम के अधिकारीयो को लगी तो वह गोदाम पर कार्रवाई करने पहुंच गये। जब अधिकारियों ने गोदाम संचालक अखिलेश प्रजापति और नितिन प्रजापति से गोदाम को संचालित करने का दस्तावेज मांगा, तो वह दोनों नहीं दिखा सके। फिर अधिकारियों ने पॉलीथीन को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। करीब 1 क्विंटल से अधिक पॉलीथीन निगम के अधिकारियों ने जब्त की। वहीं कार्रवाई के दौरान दोनों भाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया। अधिकारियों से बदसलूकी कर सड़क पर पॉलीथीन के गट्ठर फेंककर चक्का जाम कर दिया। उसी दौरान एक भाई ने अपने ऊपर मिट्टी के तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया। जिसे देख अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया और हंगामा कर रहे एक भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया।