Jan 15, 2020
विनोद शर्मा : मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का ऑपरेशन माफिया चल रहा है। इसी कड़ी में अब किसी भी तरह के माफिया को सरकार बख्शने के मूड में नहीं है। बता दें कि, आज ग्वालियर में परिवहन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। परिवहन विभाग के ग्वालियर चंबल संभाग के अधिकारी आज अलसुबह ही ग्वालियर शहर के अलग-अलग बस स्टैंड पर पहुंच गए थे। इस दौरान अवैध रूप से संचालित बसों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
परिवहन विभाग ने 5 बसों को किया जब्त
दरअसल, परिवहन विभाग ने शुरुआती दौर में 5 बसों को जप्त कर लिया है। इसके साथ ही परिवहन विभाग की कार्यवाही देर रात तक चलने की उम्मीद है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्वालियर चंबल संभाग में लगभग 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। यह बकाया परिवहन माफियाओं पर है, जो परिवहन विभाग का टैक्स चोरी कर रहे हैं।
ग्वालियर में 130 बसों के परमिट
आरटीओ एमपी सिंह के मुताबिक ग्वालियर जिले में 130 बसों के परमिट है। लेकिन जो हालात हैं उसके मुताबिक 300 से ज्यादा बसें जिले की सड़कों पर दौड़ रही है। ऐसे में उन बसों को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही उन पर जब्ती की कार्रवाई के साथ-साथ बड़ा जुर्माना लगाया जा रहा है।