Dec 11, 2025
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: MP-CG समेत 6 राज्यों में वोटर लिस्ट रिवीजन की तारीख आगे बढ़ी, नया शेड्यूल जारी
निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की समयसीमा बढ़ा दी है। कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की मांग पर आयोग ने गुरुवार को संशोधित कैलेंडर जारी किया। अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने की प्रक्रिया लंबी चलेगी और फाइनल वोटर लिस्ट अब पहले से तय तारीख से बाद में प्रकाशित होगी।
छह राज्यों को मिली बड़ी राहत
चुनाव आयोग ने जिन छह राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की डेडलाइन बढ़ाई है, उनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं। पहले यह प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 को खत्म होनी थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही ड्राफ्ट वोटर लिस्ट भी अब 16 दिसंबर की बजाय बाद में जारी होगी।
नया संशोधित election-commission-extends-sir-deadline-mp-cg-up-gujarat-tamilnadu-new-voter-list-schedule-2025शेड्यूल क्या है?
आयोग के नए कैलेंडर के अनुसार अब मतदाता सत्यापन व नाम जोड़ने-हटाने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। ड्राफ्ट मतदाता सूची अब 16 दिसंबर के बाद प्रकाशित की जाएगी। अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) अब 14 फरवरी 2026 को जारी होगी। इससे पहले 30 नवंबर को भी एक सप्ताह की मोहलत दी जा चुकी थी।
पार्टियों को मिलेगी मृत-स्थानांतरित वोटरों की लिस्ट
निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के CEO को निर्देश दिए हैं कि ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने से पहले हर बूथ पर मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, लगातार अनुपस्थित और डुप्लीकेट वोटरों की सूची राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) को दे दी जाए। यह कवायद पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी वोटिंग रोकने के लिए की जा रही है। बिहार में भी यही तरीका सफल रहा था।
मतदाताओं से अपील – जल्द कराएं सत्यापन
चुनाव आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क कर नाम, पता, फोटो और अन्य विवरण का सत्यापन करा लें। वोटर हेल्पलाइन ऐप, voterportal.eci.gov.in या 1950 नंबर पर भी सुधार कराए जा सकते हैं। समयसीमा बढ़ने से लाखों नए मतदाताओं को मौका मिलेगा।







