Dec 11, 2025
सीहोर में धर्म परिवर्तन का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, छह गिरफ्तार
सीहोर जिले के बिलकिसगंज क्षेत्र में पुलिस ने आदिवासी ग्रामीणों को एक लाख रुपये नकद और नौकरी का लालच देकर जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ग्रामीणों की शिकायत पर छापेमारी में बाइबल, धार्मिक साहित्य और अन्य सामग्री बरामद हुई। छह आरोपियों को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गांवों में तीन महीने से चल रहा था खेल
रेहटी और बिलकिसगंज थाना क्षेत्र के वीरपुर, भीलपाटी व खजुरी गांवों में पिछले तीन महीनों से रात के समय प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही थीं। इन सभाओं में शुरू में धार्मिक बातें होती थीं, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी नकदी और नौकरी का लालच देकर हिंदू आदिवासियों पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगे।
ग्रामीणों ने दिखाया साहस, की शिकायत
9 दिसंबर की रात जब फिर से दबाव बनाया गया तो लखन बारेला, सीताराम बारेला, रमेश बारेला और रायसिंह बारेला सहित कई ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर डायल-112 पर सूचना दी। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन भी पुलिस को सौंपा।
पुलिस का त्वरित एक्शन, मौके से सामग्री जब्त
सूचना मिलते ही बिलकिसगंज पुलिस ने रात में ही छापा मारा। आरोपी रेम सिंह बारेला के घर से कई बाइबल, ईसा मसीह की तस्वीरें और धर्म परिवर्तन से जुड़ा साहित्य बरामद किया गया।
छह आरोपी जेल में, सख्त कानून के तहत केस
पुलिस ने मुकेश कपासिया, लखन भिकम सिंह, सीताराम कपासिया, रेम सिंह बारखा, कुशमा और बीना बारेला को गिरफ्तार कर लिया। सभी पर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021 की धारा 3/5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।







