Jul 28, 2024
Mann Ki Baat Live Updates: पीएम मोदी हर बार की तरह इस बार भी देशवासियों से मन की बात कर रहे हैं. यह मन की बात का 112वां एपिसोड है. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक इस वक्त दुनिया भर में चर्चा का विषय है. ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व मंच पर तिरंगा फहराने का मौका देता है। देश के लिए कुछ करने का मौका देता है. पीएम मोदी ने इस मामले में देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप भी इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं.
पहली बार खादी ग्रामोद्योग का टर्नओवर रु. 1.5 लाख करोड़ के पार: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''आप अपने स्थानीय उत्पादों को #MyProductMyPride के नाम से सोशल मीडिया पर भी अपलोड करें। आपका ये छोटा सा प्रयास कई लोगों की जिंदगी बदल देगा. मुझे आपको यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि पहली बार खादी ग्रामोद्योग का टर्नओवर रु. 1.5 लाख करोड़ पार हो गया. कल्पना कीजिए, रु. 1.5 लाख करोड़!! और क्या आप जानते हैं कि खादी की बिक्री कितनी बढ़ गई है? 400% (प्रतिशत)।
मन की बात में पीएम मोदी की खास अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''दोस्तों, कोई देश अपनी संस्कृति पर गर्व करके ही आगे बढ़ सकता है। भारत में भी ऐसी कई कोशिशें की जा रही हैं. ऐसा ही एक प्रयास है- प्रोजेक्ट पारी। मैं कला और संस्कृति प्रेमियों से भी आग्रह करूंगा कि वे सार्वजनिक कला पर और अधिक काम करें। इससे हमें अपनी जड़ों पर गर्व करने का सुखद एहसास होगा।”
पीएम मोदी ने ओलंपियाड छात्रों से की मन की बात
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसके बाद इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड के छात्रों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले गणित की दुनिया में एक ओलंपियाड का आयोजन किया गया था. इस ओलंपियाड में भारतीय छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया.