Loading...
अभी-अभी:

भारत-कनाडा तनाव : जस्टिन ट्रूडो ने फिर भारत पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझ पर हुआ निजी हमला

image

Oct 15, 2024

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर गंभीर आरोप लगाए.

जस्टिन ट्रूडो का भारत पर गंभीर आरोप

जस्टिन ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर आरोप लगाते हुए कहा, 'भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिकों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. भारत ने इस मामले की जांच में कनाडा के साथ सहयोग नहीं किया है. हम किसी भी कनाडाई नागरिक को धमकाने या मारने में किसी भी देश की मिलीभगत को बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह कनाडा की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.'

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, 'कनाडा एक कानून का पालन करने वाला देश है और हमारे नागरिकों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट सीधे तौर पर शामिल थे. हमने इस पर तुरंत कार्रवाई की.'

'मैंने पीएम मोदी से बात की'

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, मैंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. लेकिन पिछले साल हाउस ऑफ कॉमन्स में मेरे बयान के बाद से इस पूरे मामले पर भारत सरकार की प्रतिक्रिया इसे नकारने और नकारने की रही है. मुझ पर व्यक्तिगत हमला भी किया गया है. इतना ही नहीं, कनाडा सरकार, अधिकारियों और हमारी एजेंसियों पर भी सवाल उठाए गए हैं.

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के पास निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने के सबूत हैं. यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए ख़तरा है. इसमें धमकी और हिंसा के एक दर्जन से अधिक मामलों में संलिप्तता शामिल है, जिसमें खुफिया जानकारी एकत्र करने की तकनीक, दक्षिण एशियाई कनाडाई नागरिकों को निशाना बनाना और हत्या करना शामिल है.'

भारत-कनाडा संबंधों पर ट्रूडो ने क्या कहा?

भारत और कनाडा के आपसी संबंधों पर जस्टिन ट्रूडो ने कहा, 'कनाडा और भारत के बीच आपसी संबंधों और व्यापार का एक लंबा इतिहास है. लेकिन अब जो हो रहा है उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करते हैं. इसके अलावा, हमें उम्मीद है कि भारत भी हमारे लिए ऐसा ही करेगा.'

निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को भारत ने आतंकी घोषित कर दिया है. 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को खारिज कर दिया. लेकिन यहीं से भारत और कनाडा के रिश्ते ख़राब होने शुरू हुए.

Report By:
Devashish Upadhyay.